पीएम के शासन में रुपया आईसीयू में पड़ा है-नरेन्द्र मोदी
FILE
खेतड़ी (राजस्थान)। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने अटल बिहारी वाजेपयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार को मौजूदा संप्रग सरकार से बेहतर बताते हुए सोमवार को कहा कि परमाणु परीक्षण के बाद कई देशों द्वारा आर्थिक प्रतिबंध लगाने के बावजूद वाजेपयी सरकार ने रुपए का अवमूल्यन नहीं होने दिया जबकि आज रुपया आईसीयू में पड़ा है।
मोदी सोमवार को ताम्रनगरी खेतड़ी में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में पोलोग्रांउड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में जबकि अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री है, रुपया आईसीयू (गहन इकाई कक्ष) में पड़ा है और रोजाना लुढ़क रहा है, रुक ही नहीं रहा, देश कैसे चलेगा, समझ में नहीं आता, राज चलाना इनके बस में नहीं है।
उन्होंने कहा कि वाजेपयी ने राजस्थान के पोकरण में एक नहीं दो परमाणु परीक्षण करके विश्व को बता दिया था कि हिन्दुस्तान क्या है। उस समय कई देशों ने भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए, इसके बावजूद वाजेपयी ने इसकी परवाह नहीं की।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कुछ करने का इरादा हो तो जंगल में भी मंगल किया जा सकता है लेकिन कांग्रेस की सरकार का विकास में विश्वास नहीं है। विकास करना है तो कृषि, औद्योगिक विकास और सेवा क्षेत्र पर ध्यान देना होगा लेकिन इस सरकार ने तीनों क्षेत्रों में बटांधार किया है।
संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार का विकास में विश्वास नहीं है, शब्दों में ताकत नहीं है, मौज मनाने आते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
मोदी ने दावा किया कि 200 दिन बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने वाली है, राज्य में कुछ दिन में ही सरकार बन जाएगी, ऐसे में राजस्थान का इतना विकास होगा, जितना 60 साल में भी नहीं हुआ। (भाषा)