शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. प्रो कबड्डी लीग 2021
  4. Jaipur registers a close win over UP in Pro Kabbadi League
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (16:07 IST)

Pro Kabaddi League: जयपुर की लगातार दूसरी जीत, यूपी को 3 अंकों से हराया

Pro Kabaddi League: जयपुर की लगातार दूसरी जीत, यूपी को 3 अंकों से हराया - Jaipur registers a close win over UP in Pro Kabbadi League
बेंगलुरू:पहले सीजन के चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स टीम ने शेरेटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड, बेंगलुरू में जारी प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 16वें मैच में सोमवार को यूपी योद्धा को 32-29 से हरा दिया। इस जीत ने जयपुर को 12 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।
दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था। जयपुर को दो मैचों में जीत मिली है जबकि युपी को दो मैचों में हार। जयपुर के खाते में 11 अंक हैं जबकि अपने स्टार रेडर प्रदीप नरवाल की नाकामी से हैरान यूपी के खाते में अब तक तीन मैचों से सिर्फ सात अंक आए हैं।
यह मैच पूरी तरह दूसरी श्रेणी के रेडरों का रहा। प्रदीप की गैरमौजूदगी में सुरेंदर गिल (10 अंक) और रोहित तोमर (7 अंक) ने अपनी टीम का स्कोर आगे बढ़ाने का काम जारी रखा वहीं जयपुर के लिए कप्तान दीपक निवास हुड्डा (7 अंक) की तुलना में अर्जुन देसवाल (11 अंक) स्टार साबित हुए।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
इस साल डूबती इंग्लैंड को रहा जो रूट का सहारा, बल्लेबाजों से ज्यादा वाइड से बने रन