शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. प्रो कबड्डी लीग 2021
  4. Bull won by a whisker against warriors in Pro Kabaddi League
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (11:34 IST)

Pro Kabaddi League: बेहद रोमांचक मैच में बेंगलूरु ने बंगाल को एक अंक से हराया

Pro Kabaddi League: बेहद रोमांचक मैच में बेंगलूरु ने बंगाल को एक अंक से हराया - Bull won by a whisker against warriors in Pro Kabaddi League
बेंगलुरू:सब्सीट्यूट जैन कुन ली ने अंतिम पलों में मैट पर एंट्री मारी और बेंगलुरू बुल्स को बंगाल वारियर्स के खिलाफ जीत हासिल करने वाला अंक दे दिया। बंगाल वारियर्स के इस्माइल नबीबक्श ने कबड्डी के मैट पर कुश्ती जैसा नजारा पेश करते हुए मैच को टाई कराने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वह अपनी टीम को शेरेटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड, बेंगलुरू में जारी प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 14वें मैच में रविवार को बुल्स के हाथों एक अंक के अंतर से हार से नहीं बचा सके।
दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था। बंगाल को इससे पहले के दोनों मुकाबलों में जीत मिली थी जबकि बुल्स को एक मैच में जीत और एक मैच में हार मिली थी। इस जीत ने बुल्स को 10 अंकों के साथ 12 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है जबकि बंगाल 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम है।
यह मैच पूरी तरह कप्तानों के नाम रहा। बुल्स के कप्तान पवन सहरावत ने 15 अंक अपने नाम किए जबकि बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने 17 अंक जोड़े। नबीबक्श ने भी बंगाल के लिए आठ अंक जुटाए। बुल्स के लिए चंद्रन रंजीत ने छह अंक जोड़े।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
11 साल बाद भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका में की शतकीय साझेदारी, ऐसे बनाई थी योजना