• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pakistan junior hockey team will need government clearance before applying for India visa says PHF
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (15:31 IST)

जूनियर हॉकी टीम को भारतीय वीजा के लिए आवेदन से पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी :PHF

जूनियर हॉकी टीम को भारतीय वीजा के लिए आवेदन से पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी :PHF - Pakistan junior hockey team will need government clearance before applying for India visa says PHF
Pakistan Junior Hockey Team : पाकिस्तान हॉकी महासंघ से कहा गया है कि भारत में अगले साल के आखिर में होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप (FIH Junior World Cup) में भागीदारी की पुष्टि करने से पहले उसे सरकार से अनुमति लेनी होगी।
 
पीएचएफ महासचिव राणा मुजाहिद (Rana Mujahid) ने कहा कि टीम को दिसंबर 2025 में भारत में होने वाले एफआईएच टूर्नामेंट के लिये टीम भेजने से पहले फेडरल सरकार से अनुमति लेनी होगी।
 
उन्होंने मीडिया से कहा ,‘‘ आम तौर पर पिछले कुछ साल से दोनों देशों के संबंधों में तनाव के बावजूद हमें भारत में बड़े टूर्नामेंट खेलने की सरकार से अनुमति मिल जाती है लेकिन अब हमें कहा गया है कि टीम तय करने और भागीदारी की पुष्टि करने से पहले सरकार से इजाजत लेनी होगी।’
 
पाकिस्तानी जूनियर टीम लखनऊ में 2016 जूनियर विश्व कप में भाग नहीं ले सकी थी जब आवेदन जमा करने में विलंब के कारण खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिले थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मनु भाकर की ओलंपिक सफलता 2024 में भारतीय निशानेबाजी के लिए निर्णायक लम्हा रही