• Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. steve jobs kumbh connection
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शनिवार, 18 जनवरी 2025 (13:26 IST)

क्या स्टीव जॉब्स की अधूरी इच्छा पूरी करने के लिए महाकुंभ आईं थीं लॉरेन पॉवेल, चिट्ठी से खुला कौन सा राज

क्या स्टीव जॉब्स की अधूरी इच्छा पूरी करने के लिए महाकुंभ आईं थीं लॉरेन पॉवेल, चिट्ठी से खुला कौन सा राज - steve jobs kumbh connection
Steve Jobs Letter : एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स पिछले दिनों भारत में थीं। वे प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में शामिल होने आई थीं। इस दौरान एक ऐसी चिट्ठी सामने आई है जिसने जॉब्स और भारत के बीच के रिश्ते को एक बार फिर उजागर किया। ये चिट्ठी काफी पुरानी है जिसे स्टीव जॉब्स ने अपने दोस्त को लिखा था। हाल ही में इस चिट्ठी को नीलम किया गया इस चिट्ठी के सामने आने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉरेन पॉवेल के महाकुंभ में शामिल होने और इस चिठ्ठी के बीच गहरा संबंध है।  आइये जानते हैं क्या लिखा है इस खत में।    

क्या लिखा है चिट्ठी में
यह चिट्ठी जॉब्स ने 1974 में अपने 19वें जन्मदिन पर अपने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को लिखी थी। इस चिट्ठी में जॉब्स ने कुंभ मेले में जाने की अपनी इच्छा जताई थी। उन्होंने लिखा था, “मैं अब लॉस गैटोस और सांता क्रूज के बीच पहाड़ों में एक खेत में रह रहा हूं, मैं कुंभ मेले के लिए भारत जाना चाहता हूं, जो अप्रैल में शुरू होता है. मैं मार्च में किसी समय जाऊंगा, हालांकि अभी तक इसको लेकर निश्चित नहीं हूं। ”

चिट्ठी की नीलामी
यह चिट्ठी हाल ही में बोनहम्स की ओर से 5,00,312 अमेरिकी डॉलर (लगभग 4.32 करोड़ रुपये) में नीलाम की गई। इस चिट्ठी के सामने आने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉरेन पॉवेल अपने पति की अधूरी इच्छा को पूरा करने के लिए महाकुंभ में आई हैं।

लॉरेन पॉवेल का महाकुंभ
लॉरेन पॉवेल ने हमेशा से भारत और भारतीय संस्कृति के प्रति गहरी रुचि दिखाई है। स्टीव जॉब्स के निधन के बाद से वे भारत आती रही हैं और यहां की संस्कृति और आध्यात्मिकता से जुड़ने की कोशिश करती रही हैं। हाल ही में वे महाकुंभ में कल्पवास के लिए भी शामिल हुईं थीं।

इस चिट्ठी के सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि लॉरेन पॉवेल अपने पति की इस अधूरी इच्छा को पूरा करने के लिए ही भारत में आयोजित महाकुम्ब में शामिल होने प्रयागराज पहुंचीं थीं।