शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. अन्य त्योहार
  4. Sharad Poonam Mantra for Money
Written By

शरद पूर्णिमा की रात में सिर्फ इस एक मंत्र को पढ़ लीजिए.. मिलेगा इतना कुछ जो आपने सोचा भी नहीं होगा

शरद पूर्णिमा की रात में सिर्फ इस एक मंत्र को पढ़ लीजिए.. मिलेगा इतना कुछ जो आपने सोचा भी नहीं होगा - Sharad Poonam Mantra for Money
शरद-पूर्णिमा की रात इस मंत्र से मिलता है सौभाग्य का आशीष 
 
 
भागवत महापुराण में कहा गया है कि आप चाहते हैं आपका भाग्य, सौभाग्य बन जाए तो शरद पूनम पर चमकीले, श्वेत और सुंदर चंद्र देव को इस मंत्र से पूजें । चांदी के बर्तन में दूध और मिश्री का भोग लगाकर इस मंत्र का रात भर जप करें। 
 
शरद पूर्णिमा की रात इस मंत्र से पाएं सौभाग्य का आशीर्वाद 
 
"पुत्र पौत्रं धनं धान्यं हस्त्यश्वादिगवेरथम् प्रजानां भवसि माता आयुष्मन्तं करोतु मे।"

ये भी पढ़ें
ये 34 चीजें करवा चौथ पूजन सामग्री की लिस्ट में अवश्‍य होना चाहिए, वर्ना नहीं मिलेगा पूजा का पूरा फल