शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. व्रत-त्योहार
  4. »
  5. अन्य त्योहार
Written By ND

भगोरिया : जब मिलते हैं दिल

उन्मुक्तता से मस्ती, प्रेम को उजागर करता भगोरिया

भगोरिया : जब मिलते हैं दिल -
PR
नाना पाटेकर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं, जो पूरी लगन से अपना काम करते हैं। इसकी मिसाल है नाना की वो फिल्में, जिनमें उनके द्वारा निभाए गए किरदार लोगों को अब तक याद है।

‘एक - द पॉवर ऑफ वन’ नाना की आने वाली फिल्म है। सीबीआई ऑफिसर का किरदार इस फिल्म में नाना निभा रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि नाना एक मामले की जाँच करने के लिए पंजाब जाते हैं, इसलिए पंजाब में ही शूटिंग की जा रही थी।

नाना चाहते थे कि वे पंजाब गए हैं, इसलिए हिंदी पंजाबी लहजे में बोले। निर्देशक को बिना बिताए वे तीन महिलाओं के पास गए और उन्हें अपने डॉयलाग दिखाकर कहा कि वे इसे पंजाबी लहजे में बोलना सिखाए। उनकी इच्छा पूरी की गई।

निर्देशक संगीत सिवन को जब ये पता चला तो वे नाना का काम के प्रति समर्पण देख बेहद खुश हुए और नाना को उन्होंने डॉयलाग पंजाबी लहजे में बोलने की छूट दे दी और मन ही मन कहा- नाना दा जवाब नहीं।