Last Updated :लंदन , सोमवार, 13 अक्टूबर 2014 (16:39 IST)
दक्षिण कोरिया-अर्जेंटीना को ताइक्वांडो में गोल्ड
FILE
दक्षिण कोरिया और अर्जेंटीना ने लंदन ओलिंपिक खेलों की ताइक्वांडो स्पर्धा के दो अलग-अलग फाइनल में स्वर्ण पदक हासिल किए।
बीजिंग ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली हवांग क्युंग सियोन ने महिला 67 किग्रा वर्ग में तुर्की की नुर ततर को 12-5 से हराकर अपने खिताब का बचाव किया। अमेरिका की पेगे मैकफर्सन और जर्मनी की हेलेना फ्रोम ने कांस्य पदक प्राप्त किए।
पुरुषों में अर्जेंटीना के सेबेश्चियन क्रिसमानिच ने 80 किग्रा वर्ग के फाइनल में स्पेन के निकोलस गार्सिया को हराकर देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। (भाषा)