शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Upkar distributes scholarships
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (15:14 IST)

उपकार फाउंडेशन ने छात्रवृत्तियों की घोषणा की

उपकार फाउंडेशन ने छात्रवृत्तियों की घोषणा की - Upkar distributes scholarships
वाशिंगटन डी.सी.। यहां स्थित उपकार फाउंडेशन ने 3 अक्टूबर को छात्रवृत्तियां पाने वाले छात्रों की घोषणा की जिनमें छह उच्च सम्मान हासिल करने वाले भारतीय अमेरिकी छात्र शामिल हैं।  
 
जिन छात्रों को इस सम्मान के लिए चुना गया है, उनमें जैकसन हाइट्‍स, न्यू यॉर्क की अर्पिता अबरोल, कूपरटीनो, कैलिफोर्निया की ऑएशी बैनर्जी, शिकागो, ‍इलिनॉयस के कार्तिक बिजय, डेट्रॉयट, मिशिगन की भक्ति जाविया, कमिंग, जॉर्जिया की मिताली पटेल, और हार्वे, इलिनॉयस की नाजनीन व्होरा शामिल हैं।  
 
ईस्ट-वेस्ट. कॉम के अनुसार उपकार फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 1997 में वाशिंगटन, डीसी मेट्रोपॉलिटन एरिया में की गई थी ताकि प्रत्येक भारतीय अमेरिकी बच्चा चार वर्ष की कॉलेज एजूकेशन को बिना कोई कर्ज लिए पूरी कर ले। पिछले 19 वर्षों के दौरान उपकार ने पात्रता पूरी करने वाले छात्रों को करीब 6 लाख डॉलर की 152 छात्रव‍ृत्तियां बांटी हैं।
ये भी पढ़ें
हरि एल पिल्लई की छह प्राथमिकताएं तय