गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Seema Nanda, Democratic Party, CEO
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 जुलाई 2018 (15:08 IST)

भारतीय-अमेरिकी सीमा नंदा बनीं डेमोक्रेटिक पार्टी की सीईओ

भारतीय-अमेरिकी सीमा नंदा बनीं डेमोक्रेटिक पार्टी की सीईओ - Seema Nanda, Democratic Party, CEO
वॉशिंगटन। भारतीय अमेरिकी सीमा नंदा को विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी का सीईओ नियुक्त किया गया है। पद संभालने के बाद नंदा ने देश के लिए काम करने और अमेरिका के सभी कोनों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों का निर्वाचन सुनिश्चित करने की कसम ली। नंदा ने कहा कि हम अपने देश की आत्मा, अपने लोकतंत्र और हमारे अवसरों के लिए लड़ रहे हैं।


 
डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी की नेशनल कमेटी की सीईओ का पद संभालने वाली नंदा पहली भारतीय अमेरिकी हैं। नंदा ने 23 जुलाई को डीएनसी के सीईओ का पद संभाला। डीएनसी की रोजमर्रा की गतिविधियों और फैसलों की जिम्मेदारी नंदा पर होगी।

 
नंदा ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करना, बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करने जैसा ही है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने दो बच्चों से वादा किया है कि हम ऐसा अमेरिका विकसित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे जो सुंदर, स्वतंत्र और सभी के लिए समान हो जहां सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध हों। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एक हफ्ते में अपनी स्किन को फेयर बनाएं, आजमाएं 5 बेहतरीन उपाय