बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. more than NRI buying houses for rental income
Written By

किराए से आय के लिए ज्यादा से ज्यादा एनआरआई खरीद रहे मकान

किराए से आय के लिए ज्यादा से ज्यादा एनआरआई खरीद रहे मकान - more than NRI buying houses for rental income
संपत्ति में निवेश हमेशा से भारतीयों का पसंदीदा विकल्प रहा है। इसमें सिर्फ देश में रहने वाले लोग ही नहीं बल्कि विदेश में जा बसे अनिवासी भारतीय (एनआरआई) भी शामिल हैं जो कि किराए से आय के लिए संपत्ति में निवेश करते हैं। 
 
रीयल्टी उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि किराए से आय के लिए अनिवासी भारतीय भी देश के रीयल एस्टेट बाजार में निवेश के विकल्प को अपना रहे हैं।
 
संपत्ति सलाहकार कंपनी एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट के अनुसार एनआरआई की क्रयशक्ति अधिक होती है। वह सस्ते आवासों में निवेश को अपना रहे हैं क्योंकि उनसे किराए की आय बेहतर होती है साथ ही उनका मूल्य भी बेहतर बढ़ता है।
 
सर्वेक्षण के अनुसार सस्ते आवासों की कीमत में 8 से 10 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद होती है जबकि मध्यम श्रेणी के मकानों की कीमतों में 6 से 8 प्रतिशत और लक्जरी आवासों की कीमत में 3 से 5 प्रतिशत वृद्धि की ही संभावना रहती है।
 
विशेषज्ञों के अनुसार वर्ष 2015 में रीयल एस्टेट क्षेत्र में मंदी आने से पहले आवासीय संपत्ति में निवेश का एनआरआई को बेहतर रिटर्न मिला। हालांकि, मंदी के बाद नोटबंदी, रेरा और जीएसटी की वजह से एनआरआई का रुख बदला और अब वह वाणिज्यिक संपत्तियों में ज्यादा निवेश कर रहे हैं क्योंकि इनमें रिटर्न की संभावना बहुत ऊंची रहती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वित्तीय वर्ष के पहले दिन बाजार ने छुई ऐतिहासिक ऊंचाई, सेंसेक्स पहली बार 39 हजार के पार