• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , रविवार, 9 मई 2010 (23:51 IST)

बंगाल में धूमधाम से मनी टैगोर जयंती

बंगाल में धूमधाम से मनी टैगोर जयंती -
PTI
पश्चिम बंगाल में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती शानदार ढंग से मनाई गई और प्रदेश के विभिन्न इलाकों में उनके कार्यों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस दिन को ‘पोचिशे बैशाख’ के रूप में जाना जाता है और इसकी शुरुआत रवींद्र भवन में रविवार को सुबह छह बजे कार्यक्रम से हुई।

इसके अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों में आज सुबह से गुरुदेव के साहित्यिक कार्यों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ, जिसमें नृत्य, काव्यपाठ, गीत संगीत, नृत्यनाटिका का आयोजन किया। इस अवसर पर दक्षिण कोलकाता में टैगोर के पैतृक निवास जोरासाँको ठाकुरबाड़ी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शांति निकेतन में छात्रों और शिक्षकों ने गुरुदेव के संगीत पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। (भाषा)