• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: फरुखाबाद , शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2010 (18:25 IST)

घाटों के नाम भी कांशीराम के नाम पर

घाटों के नाम भी कांशीराम के नाम पर -
अभी तक उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती संस्थानों, पार्को व नगरों के नाम ही अंबेडकर और कांशीराम के नाम पर रख रही थीं, परंतु अब उनके मंत्री विधायक निधि से बनने वाले घाटों एवं विश्राम गृहों के नाम भी दलित महापुरुषों के नाम पर रखने लगे हैं।

फरुखाबाद में एक करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से निर्मित हो रहे गंगाघाटों के नामकरण अब अंबेडकर, कांशीराम, नारायणगुरु तथा छत्रपति शाहूजी महाराज के नाम से किए जाएँगे।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री अनन्त कुमार मिश्र ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से यहाँ गंगा तट पर घाटों के निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। (भाषा)