• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: कोयंबटूर , शुक्रवार, 1 अप्रैल 2011 (00:36 IST)

बाबा रामदेव की 'राजनीति' का फैसला जून के बाद

बाबा रामदेव की ''राजनीति'' का फैसला जून के बाद -
FILE
योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि राजनीति में आने के बारे में वह जून के बाद फैसला करेंगे। बहरहाल, रामदेव ने कहा कि यदि कोई राजनीतिक मंच बनता है, तो भी वह कोई पद ग्रहण नहीं करेंगे।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि वह तंत्र को स्वच्छ करना चाहते हैं और यदि किसी राजनीतिक दल का गठन होता है, तब वह आगामी आम चुनाव में सभी 534 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे।

उन्होंने कहा, ‘वे विभिन्न राजनीतिक दलों या क्षेत्र से हो सकते हैं, जो बेदाग होंगे और भ्रष्टाचार दूर करने के लिए काम करेंगे।’ वह सामाजिक एवं आध्यात्मिक आंदोलन ‘भारत स्वाभिमान’ के भी प्रमुख हैं।

रामदेव ने दावा किया कि एक बार जब यह उम्मीदवार चुनाव जीत जाएँगे, भारत की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी और यह एक भ्रष्टाचार मुक्त देश हो जाएगा।’

उन्होंने ‘भगवा आतंकवाद’ के मुद्दे पर कहा कि भगवा वस्त्र संतों का वस्त्र है, जो राष्ट्रवाद की बात करते हैं, आतंकवाद की नहीं। (भाषा)