• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010 (15:02 IST)

टूट जाएगी आम आदमी की कमर-सुषमा

टूट जाएगी आम आदमी की कमर-सुषमा -
मुख्य विपक्षी दल भाजपा सहित समूचे विपक्ष और सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सपा, बसपा और राजद ने संसद में आज पेश किए गए आम बजट का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि इसके प्रावधानों से महँगाई की मार झेल रहे आम आदमी की कमर पूरी तरह टूट जाएगी। सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाकर इसकी पूरी तैयारी कर ली है।

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने बजट भाषण के दौरान सदन से वाकआउट के बाद संवाददाताओं से कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाना जनविरोधी काम है। जनता ने इस बजट से कुछ राहत की उम्मीद की थी, लेकिन उसकी आशाओं पर कुठाराघात हुआ है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बढ़ोतरी का अप्रत्यक्ष असर दूसरी चीजों की कीमतों पर भी पड़ता है और इन पदार्थो की कीमतों में वृद्धि से महँगाई निश्चित रूप से और बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि कल ही संसद में महँगाई पर बहस हुई थी और तब वित्त मंत्री ने यह मानने से ही लगभग इनकार कर दिया था कि महँगाई बढ़ी है। आज बजट में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया। (भाषा)