शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

मायावती की मूर्तियों पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

उप्र सरकार से चार हफ्तों में जवाब माँगा

मायावती की मूर्तियों पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस -
उच्चतम न्यायालय ने मुख्यमंत्री मायावती की प्रतिमा स्थापित करने में जनता के धन का इस्तेमाल करने के मामले में सोमवार को उत्तरप्रदेश सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया और चार हफ्तों के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा।

न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी और न्यायमूर्ति एके गांगुली की पीठ ने कहा कि राज्य को इस बात का कारण बताने के लिए नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न याचिका विचारार्थ स्वीकार कर ली जाए।

उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता एवं याचिकाकर्ता रविकांत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का महिमामंडन करने के लिए इस तरह की परियोजना में इस्तेमाल की गई 2000 करोड़ की राशि की व्यवस्था मायावती ने राज्य के 2008-09 और 2009-10 के बजट से की।

न्यायालय ने यह आदेश उस जनहित याचिका पर पारित किया, जिसमें सार्वजनिक धन की कीमत पर मायावती को सार्वजनिक स्थलों पर अपनी प्रतिमा तथा पार्टी के प्रतीक चिह्नों को लगाने से रोकने की माँग की गई थी। न्यायालय ने याचिकाकर्ता की बातों को सुनने के बाद राज्य सरकार को चार हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा।

बसपा प्रमुख ने गत 25 जून को 15 प्रतिमाओं का अनावरण किया था। इसमें पार्टी संस्थापक कांशीराम और उनकी खुद की प्रतिमा भी शामिल है। इन मूर्तियों का अनावरण निर्धारित तीन जुलाई की तारीख से नौ दिन पहले ही कर दिया गया था।

उत्तरप्रदेश में विपक्षी पार्टियों ने परियोजना को लेकर मायावती के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने प्रतिमा अनावरण को उच्चतम न्यायालय की ओर से रोक लगाए जाने से बचाने का प्रयास बताया था।