मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. अक्षय और ट्विंकल के खिलाफ मामला
Written By भाषा

अक्षय और ट्विंकल के खिलाफ मामला

Case against Akshya and Tvinkal | अक्षय और ट्विंकल के खिलाफ मामला
रैंप पर कथित रूप से आपत्तिजनक हरकत करने को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एवं उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के खिलाफ यहाँ स्थानीय अदालत में एक और मामला दर्ज किया गया है।

वकील पवित्र मोहन गुप्ता ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिखा पाठक की अदालत में स्टार जोड़ी के खिलाफ जींस के एक ब्रांड के प्रचार के दौरान इस कथित हरकत के लिए मामला दर्ज किया।

गुरुवार को अदालत ने एक गवाह का बयान दर्ज किया और मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 20 अप्रैल नियत की है।

वर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह दो अप्रैल को टीवी शो देख रहे थे, जब रैंप पर कैटवॉक के दौरान अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना से जींस के बटन खुलवाए थे। गौरतलब है कि इसी तरह का मामला मेरठ की एक अदालत में दर्ज किया गया है।