• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 14 अप्रैल 2009 (17:25 IST)

कांग्रेस ने अंबेडकर की उपेक्षा की-आडवाणी

कांग्रेस ने अंबेडकर की उपेक्षा की-आडवाणी -
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज दलित कार्ड खेलते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब के साथ न्याय नहीं किया और वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद उन्हें भारत रत्न से वंचित रखा।

भाजपा मुख्यालय पर आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में आडवाणी ने कहा कि कांग्रेस ने जिन लोगों को पहली बार संविधान सभा का सदस्य बनाया उनमें संविधान निर्माता का नाम ही शामिल नहीं था। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति द्वारा उनके लिए अपना स्थान छोड़े जाने पर वह वहाँ के कोटे से चुने गए।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश की पहली मंत्रिपरिषद में महात्मा गाँधी के सुझाव पर पंडित जवाहर लाल नेहरू को उन्हें उसमें शामिल करना पड़ा था।

आडवाणी व्यंग्य करते हुए कहा कि मैं अनुमान ही लगा सकता हूँ कि पंडित नेहरू की उस समय क्या प्रतिक्रिया रही होगी। अंबेडकर जयंती के अवसर पर आडवाणी ने पार्टी के दलित चेतना रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 1952 के लोकसभा चुनाव में उन्हें एक रणनीति के तहत हराया। उन्होंने कहा कि देश के संविधान निर्माण और दलितों के उत्थान में इतनी बड़ी भूमिका निभाने के बावजूद कांग्रेस ने अपना शासन रहने तक बाबा साहब को भारत रत्न से वंचित रखा।