शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Updated :अजमेर (भाषा) , गुरुवार, 10 जुलाई 2014 (07:15 IST)

कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव-उमर

कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव-उमर -
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस के साथ गठजोड़ करेगी।

अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने आए उमर ने कहा कि उनकी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन है। वह जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव पर उमर ने कहा कि पाकिस्तान में कुछ ताकतें हैं जो अपनी सरकार पर दबाव डालती हैं कि वह खुद को भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों से दूर रखे।

उन्होंने कहा कि भारतीय और खासतौर पर जम्मू-कश्मीर का पर्यटन एवं व्यापार आतंकवाद के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जम्मू-कश्मीर को विकास की मुख्यधारा में लाने को प्रतिबद्ध है।

उनके साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा उनके पिता फारुक अब्दुल्ला और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।