शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: भोपाल (वार्ता) , शुक्रवार, 10 जुलाई 2009 (14:50 IST)

सात सूत्रों को समर्पित है मप्र का बजट

सात सूत्रों को समर्पित है मप्र का बजट -
मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी ने आज विधानसभा में वर्ष 2009-10 के लिए बजट पेश करते हुए उसे विकास के सात सूत्रों में गुथा हुआ बताया।

उन्होंने कहा कि इन सात सूत्रों में अधोसंरचना विकास, निवेश वृद्धि, कृषि को फायदे का व्यवसाय बनाना, शिक्षा और स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, सुशासन और संसाधन विकास तथा कानून व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण शामिल है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी मंजिल स्वर्णिम मध्यप्रदेश प्रदेश है और यह बजट इन्हीं लक्ष्यों को समर्पित है।

भारतीय जनता पार्टी सरकार के लिए लगातार छठी बार बजट प्रस्तुत करने वाले राघवजी ने मंदी और दूसरे आर्थिक संकटों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज जब हम विकास और सुदृढ़ वित्तीय स्थिति के नए झंडे गाड़ चुके हैं तो विश्वव्यापी आर्थिक मंदी, छठे वेतनमान का भारी वित्तीय बोझ, अभूतपूर्व सूखा, केंद्रीय करों में राज्यांश की भारी गिरावट और केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में राज्य के अंश में वृद्धि जैसे संकट के बादल भी छाए हुए हैं।