शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

64 जीबी का मेमोरी कार्ड

आईटी
WD
WD
इलेक्‍ट्रॉनि‍क उत्‍पाद बनाने वाली प्रति‍ष्‍ठि‍त कंपनी तोशि‍बा ने दुनि‍या का पहला 64 गीगा बाइट मेमोरी का मेमोरी कार्ड बनाया है। पि‍छले साल कंपनी ने 16 जीबी का माइक्रो एसडी मेमोरी कार्ड लॉन्‍च कि‍या था।

कार्ड की डेटा ट्रांसफर की गति‍ भी बहुत अधि‍क है। इसकी डेटा राइट स्‍पीड 35 एमबीपीएस और रीड स्‍पीड 60 एमबीपीएस है जो 2.4 जीबी वीडि‍यो की फाइल को 70 सेकंड में लोड कर सकती है।

तोशि‍बा ने 2010 की शुरुआत में नए कार्ड को वैश्‍वि‍क बाजार में लॉन्‍च करने की योजना बनाई है।