पोलित ब्यूरो की बैठक में बुद्धदेव नहीं!
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की सोमवार को दिल्ली में होने वाली माकपा पोलित ब्यूरो की बैठक में भाग लेने की संभावना नहीं है क्योंकि उन्हें राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेना है।पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों में वाम मोर्चे को मिली हार के मद्देनजर भट्टाचार्य का कदम महत्व रखता है। चुनाव नतीजों पर चर्चा के लिए पोलित ब्यूरो की बैठक आहूत की गई है।मुख्यमंत्री से करीब से जुड़े सूत्रों ने कहा कि भट्टाचार्य की पोलित ब्यूरो की बैठक में भाग लेने की संभावना नहीं है क्योंकि लोकसभा चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद उन्हें राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेना है। सूत्रों ने कहा राज्य में रहने और इस कानून व्यवस्था की स्थिति की निगरानी के कारण के चलते मुख्यमंत्री पोलित ब्यूरो की बैठक छोड़ रहे हैं। बहरहाल माकपा सूत्रों ने कहा कि पोलित ब्यूरो के अन्य सदस्य विमान बोस और निरूपम सेन बैठक में भाग लेंगे।