गठबंधन चलाने में कांग्रेस नाकाम-आडवाणी
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने दावा किया कि केंद्र में सत्तारूढ संप्रग गठबंधन में दरार पैदा हो गई है, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले राजग गठबंधन में नए दल शामिल हो रहे हैं। आडवाणी ने इसे कांग्रेस की नाकामी बताया।आडवाणी का यह बयान केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव और रामविलास पासवान के कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं होने के एक दिन बाद आया है।आडवाणी ने कहा कि पंजाब में रविवार को होने वाली राजग की संयुक्त रैली में इस गठबंधन में शामिल होने वाले नए दल मौजूद होंगे।