1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
  6. सोनिया ने रायबरेली से पर्चा दाखिल किया
Written By भाषा

सोनिया ने रायबरेली से पर्चा दाखिल किया

कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने आज यहाँ रायबरेली संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके पुत्र और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भी उपस्थित थे।

नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाते समय पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सोनिया ने अपना पर्चा भरा।

सोनिया और राहुल की तस्वीरों वाले प्लेकार्ड लिए पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेताओं की प्रशंसा में नारे लगा रहे थे। उन्होंने सोनिया और राहुल पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की और कांग्रेस का ध्वज लहराया।

सोनिया ने तीसरी बार रायबरेली से निर्वाचन के लिए पर्चा दाखिल किया है। सोनिया यहाँ से 2004 के चुनाव और 2006 में हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर चुकी हैं।

सोनिया के नामांकन पत्र दाखिल करते समय उत्तरप्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी, उत्तरप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रमोद तिवारी और कैप्टन सतीश शर्मा भी मौजूद थे।