• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. राजस्थान
Written By भाषा

राजस्थान भाजपा ने 17 बागियों को निकाला

राजस्थान भाजपा ने 17 बागियों को निकाला -
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद ओमप्रकाश माथुर ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव मैदान में डटे अपनी पार्टी के सांसद विश्वेन्द्रसिंह, वसुंधरा मंत्रिमंडल के पूर्व सदस्य डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, दस विधायकों समेत सत्रह लोगों को आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।

चुनाव संचालन कमेटी के संयोजक सांसद रामदास अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निष्कासित लोगों में एक जिला प्रमुख, एक प्रधान और दो पूर्व विधायक भी शामिल हैं।

सांसद अग्रवाल के अनुसार माथुर ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लडने वाले भाजपा के निम्नांकित कार्यकर्ताओं को अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया है।

उन्होंने बताया कि इनमें डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (पूर्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक) टोडाभीम, विश्वेन्द्रसिंह (सांसद), कुम्हेर, रामेश्वर भाटी (पूर्व विधायक), सुजानगढ़, लक्ष्मी बारुपाल (विधायक), सोजत, हीरासिंह चौहान (पूर्व विधायक), जैतारण, रामनिवास सैनी (जिला कार्यकारिणी सदस्य), उदयपुरवाटी, गोविन्द चौहान (विधायक), खाजूवाला, जीवाराम चौधरी (विधायक), साँचौर शामिल हैं।

सांसद अग्रवाल के अनुसार अर्जुनसिंह देवड़ा (विधायक) रानीवाड़ा, अर्जुन जीनगर (विधायक) कपासन, केडी बाबर (विधायक), लक्ष्मणगढ़, कन्हैयालाल धाकड (जिला प्रमुख मांडलगढ़), बद्री गुरुजी (पूर्व विधायक), मांडलगढ़, कन्हैयालाल मीणा (विधायक) बस्सी, राकेश मेघवाल (विधायक) परबतसर, दाताराम गुर्जर (विधायक) खेतड़ी, नरेन्द्र प्रधान (मंडावा) को अधिकृत पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण निष्कासित किया गया है।