गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. मनपसंद करियर
Written By ND

कैसे बनाएँ रोबोटिक्स में करियर?

कैसे बनाएँ रोबोटिक्स में करियर? -
ND
मैं रोबोटिक्स के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन दें। - मनीष सांकले, खरगोन
- रोबोटिक्स कम्प्यूटर विज्ञान की वह शाखा है जिसमें यह सीखा जाता है कि कम्प्यूटर में आदमी जैसी बुद्धि कैसे आए। रोबोटिक्स का उद्देश्य ऐसे रोबोट्स बनाना है, जो समस्याओं को हल कर सके। रोबोट तकनीक के अध्ययन के लिए इंजीनियरी डिग्री आवश्यक है। यदि आप रोबोटिक्स में डिजाइनिंग तथा कंट्रोल में विशेषज्ञता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करना होगी।

कंट्रोल तथा हार्डवेयर में डिजाइनिंग के लिए इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की बी-टेक डिग्री जरूरी है। रोबोटिक्स में दिलचस्पी रखने वाले छात्र गणित में अच्छे होने चाहिए। उनमें सृजनात्मक योग्यता की भी आवश्यकता होती है। रोबोटिक्स से संबंधित पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरु/ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली/ कानपुर/मुंबई/ चेन्नई/ खड़गपुर/ गुवाहाटी तथा रुड़की। यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद/ बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी।

मैं भूगोल विषय से एमए कर रही हूँ। इस क्षेत्र में रोजगार के क्या अवसर हैं? - सोनिया नेताम, दुर्ग
- भूगोल के क्षेत्र में विद्यालयों में शिक्षक, वैज्ञानिक, मैपक्यूरेटर, डेमोग्राफर, फील्ड इन्वेस्टीगेटर, ज्यॉग्राफर, प्लानर, कार्टोग्राफर, सर्वेयर, नगर नियोजक, प्रयोगशाला सहायक आदि पदों पर रोजगार उपलब्ध हैं। इन पदों के अलावा आप एसएससी (स्नातक स्तर) रेलवे भर्ती बोर्ड, सिविल सेवा परीक्षा, राज्य सेवा परीक्षा, राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सम्मिलित हो सकती हैं।

एनडीए परीक्षा में बैठने हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गई है? - मयंक ओझा, शिवपुरी
- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा के माध्यम से भारतीय थलसेना, नौसेना एवं वायुसेना स्कंधों में प्रवेश लिया जा सकता है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आर्मी विंग हेतु शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय समूह से 12वीं उत्तीर्ण होना है। एयरफोर्स व नेवी के लिए आवेदक का भौतिक शास्त्र, गणित एवं रसायन शास्त्र विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जो छात्र 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, वे भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम क्या यूसीजी से मान्यता प्राप्त हैं? -फरीदा सैफी, इंदौर
- पत्राचार माध्यम से दी जाने वाली इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की डिग्रियाँ/डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम यूसीजी द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।

आयकर अधिकारी बनने हेतु कौनसी परीक्षा देनी होती है? -ओमप्रकाश यादव, पीथमपुर
- आयकर अधिकारी का पद सिविल सेवा परीक्षा के द्वारा एलायड सर्विस पोस्ट के अंतर्गत राजस्व सेवा के अंतर्गत आता है। अतः इस पद के लिए आपको यूपीएससी द्वारा ली जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में चयनित होना होगा।

मैंने हाल ही में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। मैं लिपिकीय पद पर सरकारी नौकरी चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन दें। -इमरान खान, शुजालपुर
- इस हेतु आप कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित मैट्रिक स्तरीय लिपिकीय वर्ग की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं तथा उसमें सफल होकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा- 2008 की तैयारी के लिए किन मासिक पत्रिकाओं से तैयारी मार्गदर्शन लिया जा सकता है? -अभिलाषा वर्मा, भोपाल/अजीत पाटिल, दूधिया, इंदौर
- मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2008 की तैयारी के लिए मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान केंद्रित 'प्रतियोगिता निर्देशिका' तथा 'सामान्य ज्ञान दर्पण' से तैयारी मार्गदर्शन लिया जा सकता है।

मैं कॉपी राइटिंग में करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया मुझे इसका कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें। -उदय बंसल, बिलासपुर
- कॉपी राइटिंग एवं रचनात्मक लेखन के पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध हैं : इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली/ जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, मुंबई/ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली।

टॉफेल परीक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करें। -महेश उन्हाले, पचोर (राजगढ़-ब्यावरा)
- विकसित देशों में अंडर ग्रेजुएट, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व अन्य जॉब ओरिएंटेड डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा आदि करने के लिए टॉफेल अर्थात 'टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लैंग्वेज' पास करना आवश्यक है। यह टेस्ट सोमवार से शुक्रवार तक कभी भी दिया जा सकता है। यह परीक्षा ऑनलाइन होती है।

इस परीक्षा में परीक्षार्थी से अँगरेजी के कठिन शब्द पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में परीक्षार्थी के रिस्पॉन्स के आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट WWW.tofel.org पर लॉग ऑन करें।

साउंड इंजीनियर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गई है? - जय रस्तोगी, रतलाम
- साउंड इंजीनियर बनने के लिए स्नातक परीक्षा भौतिक विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साउंड इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध है- द फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे/ सत्यजीत राय फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता।

पत्राचार माध्यम से एनजीओ मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम कहाँ से किया जा सकता है? -श्रीकांत शर्मा, इंदौर
- पत्राचार माध्यम से एनजीओ मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम मदुराई कामराज विश्वविद्यालय, मदुराई से किया जा सकता है।