रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

एशियाई बाजार में तेल चमका

एशियाई बाजार में तेल चमका -
अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बने रहने के बावजूद एशियाई बाजार में बुधवार को कच्चे तेलों के दाम में कुछ चमक देखी गई हालाँकि एक बैरल तेल का दाम 72 डॉलर के दायरे में ही रहा।

न्यूयार्क मुख्य वायदा बाजार में अक्टूबर डिलीवरी वाला लाइट स्वीट क्रूड 24 सेंट बढ़कर 71.87 डॉलर प्रति बैरल हो गया। कल यह 71. 63 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। इसी तरह अक्टूबर डिलीवरी ब्रेंट नार्थ सी 23 सेंट बढ़कर 72.61 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

सिंगापुर स्थित फिलीप फ्यूचर्स में निवेशक विश्लेषक ओंग यी लिंग ने कहा कि मुझे लगता है कि निवेशकों की धारणा (बाजार के प्रति) अभी भी कमजोर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हम आर्थिक चिंताओं को देख रहे हैं। दामों पर इसका प्रभाव बना रहेगा।

अमेरिकी आवास बिक्री में 27.2 प्रतिशत की भारी गिरावट से कल वित्तीय बाजारों को तगड़ा झटका लगा। पिछले एक दशक से अधिक अवधि में ऐसी गिरावट नहीं देखी गई थी। (भाषा)