• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 18 जुलाई 2010 (13:21 IST)

एलसीडी टीवी वर्ग में पैनासोनिक का कीमत युद्ध

एलसीडी टीवी वर्ग में पैनासोनिक का कीमत युद्ध -
भारत के एलसीडी टीवी बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की योजना के तहत जापानी कंपनी पैनासोनिक ने कीमत युद्ध छेड़ दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया 32 इंच का एलसीडी मॉडल पेश किया है, जिसकी कीमत दूसरी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की तुलना में 6,000 रुपए कम है।

कंपनी ने इस साल 3,000 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य रखा है। कंपनी को उम्मीद है कि इसमें से 25 प्रतिशत का योगदान उसके नए 32 इंच के एलसीडी मॉडल 32सी22 का योगदान रहेगा। इस मॉडल का दाम 24,000 रुपए है, जो इसी श्रेणी में अन्य कंपनियों के मॉडलों की तुलना में करीब 20 प्रतिशत कम है।

पैनासोनिक इंडिया के निदेशक (विपणन) मनीष शर्मा ने कहा कि संख्या के हिसाब से इस साल नवंबर तक हमारी सात से दस प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करने की योजना है। पिछले साल कंपनी ने 2,200 करोड़ रुए का कारोबार किया था।

भारत में फ्लैट पैनल टेलीविजन का बाजार सालाना 36 लाख इकाई का है। इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में कोरियाई कंपनियां सैमसंग और एलजी तथा जापान की सोनी शामिल है।

उन्होंने कहा कि पैनासोनिक 32सी22 की कीमत उचित है और यह पर्यावरणनुकूल है। इसे विशेष रूप से भारत के लिए बनाया गया है। इसका दाम बाजार में उपलब्ध अन्य मॉडलों की तुलना में 20 प्रतिशत कम है। 32 इंच के एलसीडी टीवी की सामान्य तौर पर कीमत 29,000 से 30,000 रुपए के बीच होती है।

अपने नए एलसीडी टीवी के प्रचार के लिए कंपनी ने साउंड फॉर इंडिया ब्रांड जागरूकता अभियान शुरू किया है। यह अभियान टियर दो और टियर तीन शहरों में चलाया जा रहा है।

यह अभियान देश के 70 शहरों में 10 सितंबर, 2010 तक चलाया जाएगा। 79 अरब ॉलर की जापानी कंपनी भारत में टीवी के अलावा वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और एसी की बिक्री करती है। (भाषा)