• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , मंगलवार, 15 जून 2010 (17:07 IST)

तेल रिसाव का प्रभाव दीर्घकालिक-ओबामा

तेल रिसाव का प्रभाव दीर्घकालिक-ओबामा -
FILE
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि मैक्सिको की खाड़ी में तेल के रिसाव का न केवल अभी देश की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा, बल्कि इसका लंबे समय में लोगों के जीवन पर भी असर दिखने की आशंका है।

ओबामा ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि इस आपदा का न केवल हमारे मछुआरों और समुद्र से मोती निकालने वालों के काम पर असर पड़ेगा, बल्कि डर है कि इसका लंबे समय में लोगों की जिंदगियों पर भी असर होगा।

ओबामा ने तेल रिसाव के बाद अलबामा की यात्रा के दौरान कहा कि मुझको ऐसी आशंका है। तेल के रिसाव के बाद से ओबामा चार बार इस क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं।

मैक्सिको की खाड़ी से मिलने वाला समुद्री भोजन सुरक्षित हो, यह सुनिश्चित करने के लिए ओबामा ने एक व्यापक, सुसंयोजित और बहुआयामी कदमों की भी घोषणा की। ओबामा बुधवार को बीपी के अध्यक्ष और कई शीर्षस्थ अधिकारयों से मुलाकात करेंगे। (भाषा)