रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 29 अप्रैल 2010 (00:45 IST)

एनटीपीसी करेगी 40 हजार करोड़ का निवेश

एनटीपीसी करेगी 40 हजार करोड़ का निवेश -
सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी मध्यप्रदेश में कोयला आधारित तीन परियोजनाओं की स्थापना में 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

कंपनी बमेठा, गाडरवाड़ा और खरगोन में कोयला आधारित तीन परियोजनाएँ स्थापित की जाएँगी। इनकी संयुक्त उत्पादन क्षमता 7960 मेगावाट होगी।

पर्यावरण प्रभाव, पानी और ईंधन की उपलब्धता के संबंध में अध्ययन जारी है और यह छह महीने में पूरी हो जाएगी।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान एनटीपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेश आर एस शर्मा ने कहा कि अध्ययन जारी है और अगले छह महीने में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तथा व्यवहार्यता रिपोर्ट पूरी हो जाएगी।

बमेठा, गाडरवाड़ा और खरगोन में बनने वाले बिजलीघरों की क्षमता क्रमश: 4000 मेगावाट, 2640 मेगावाट और 1320 मेगावाट हो सकती है।

इन बिजलीघरों से बिजली उत्पादन अगले पांच से छह साल में शुरू हो पाएगी। एनटीपीसी फिलहाल 31000 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रही है। कंपनी की 2012 तक उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 50000 मेगावाट करने की योजना है। (भाषा)