• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दुबई , शनिवार, 28 नवंबर 2009 (20:05 IST)

प्रॉपर्टी निवेशकों की रक्षा के लिए नया कानून

प्रॉपर्टी निवेशकों की रक्षा के लिए नया कानून -
दुबई सरकार अमीरात में रीयल एस्टेट निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए कानून बनाने पर विचार कर रही है।

‘गल्फ न्यूज’ ने दुबई भूमि विभाग के महानिदेशक सुल्तान बिन मेजरेन के हवाले से लिखा है कि दुबई की रीयल एस्टेट नियामक एजेंसी और भूमि विभाग नए दिशा-निर्देशों पर काम कर रहे हैं और सरकार की मंजूरी मिलते ही इन्हें अगले साल की शुरुआत में लागू कर दिया जाएगा।

बिन मेजरेन ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य न्याय सुनिश्चित करना और एक उचित नियम एवं कानून स्थापित करना है, जिससे डेवलपरों एवं निवेशकों के बीच संबंधों का नियमन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि उनका विभाग ‘रीयल एस्टेट निवेशकों के हितों’ की रक्षा वाले कानून मसौदे का अध्ययन कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि अमीरात का रीयल एस्टेट बाजार भारी संकट में है और नए कानून से प्रॉपर्टी निवेशकों का मनोबल मजबूत करने में मदद मिलने की संभावना है। (भाषा)