शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: इलाहाबाद , बुधवार, 30 जुलाई 2014 (12:32 IST)

सीसैट के खिलाफ खून से लिखा पत्र

सीसैट के खिलाफ खून से लिखा पत्र -
FILE
इलाहाबाद। लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक परीक्षा में लागू सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (सीसैट) के खिलाफ एबीवीपी का क्रमिक अनशन बुधवार को चौथे दिन भी जारी है। प्रतियोगी लोक सेवा आयोग की तीन अगस्त का प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।

संघ लोक सेवा आयोग से सीसैट को हटाने तथा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त करने की अपनी मांग पर जोर देने के लिए आंदोलनकारियों ने मंगलवार को प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को खून से लिखा पत्र भी भेजा।

एबीवीपी के नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर संघ लोक सेवा आयोग से सीसैट को हटाने की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से सीसैट को हटाने की कोई पहल नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग को कई बार ज्ञापन दिया चुका पर कोई फायदा न हुआ। सरकार की गलत नीतियों के कारण जिन छात्रों को अपने कमरे में बैठकर पढ़ाई करनी चाहिए वे सड़क पर संघर्ष करने को मजबूर हैं। (वार्ता)