शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By WD

चार राज्यों में वोटिंग, क्या चलेगी मोदी लहर...

चार राज्यों में वोटिंग, क्या चलेगी मोदी लहर... -
FILE
पटना। बिहार विधानसभा की दस सीटों समेत चार राज्यों की 18 सीटों पर आज मतदान चल रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच बिहामें जारी उपचुनाव में मतदान की गति धीमी है और दोपहर 12 बजे तक करीब 23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मध्यप्रदेश में विजय राघवगढ़, बहोरीबंद एवं आगर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए आज हो रहा मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है तथा दोपहर एक बजे तक 30 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

पंजाब में पटियाला और तलवंडी साबो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में आज प्रारंभ में मतदान की गति तेज रही तथा दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चार घंटों में क्रमश: करीब 20 एवं 25 फीसदी वोट डाले गए।

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक नरकटियागंज में सर्वाधिक 31 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया जबकि सबसे कम भागलपुर में 19 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। राजनगर (सु) में 22, जाले में 23, छपरा 21, मोहिउद्दीननगर में 25, मोहनियां 23.5, हाजीपुर में 21, परबत्ता 25 और बांका में 22.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

बिहार विधानसभा की इन दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मतदाता इस बात का फैसला करेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू अभी भी कायम है या फिर 20 साल के बाद एकजुट हुए प्रदेश के दो कद्दवार नेता लालू प्रसाद और नीतीश कुमार कोई करिश्मा दिखाएंगे।

हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के बाद यह उपचुनाव इस प्रदेश में एक बड़ी राजनीतिक गतिविधि होगा जो अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले की राजनीतिक दिशा तय करेगा।

हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में पराजय के बाद कांग्रेस को साथ लेकर ‘मंडल शक्ति’ का प्रतिनिधित्व कर रहे लालू और नीतीश की एकजुटता भाजपा को इस उपचुनाव में रोक पाने में कामयाब हो पाती है या नहीं, इसका फैसला आज मतदाता कर देंगे।

जिन 10 क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें नरकटियागंज, राजनगर (सु), जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउद्दीनगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनिया (सु) शामिल हैं। इनमें छह सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी, जबकि तीन राजद व एक जदयू के पास थी।

मध्य प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। राज्य में तीन विधानसभा क्षेत्रों-विजयराघवगढ़, बहोरीबंद और आगर के 791 मतदान केन्द्रों पर लगभग साढ़े पांच हजार शासकीय अधिकारी-कर्मचारी मतदान कार्य में तैनात किए गए हैं।

पंजाब में भी तलवंडी साबो और पटियाला सीटों पर भी आज उपचुनाव हो रहे हैं। पटियाला विधानसभा सीट अमृतसर से कैप्टन अमरिन्दर सिंह के सांसद चुने जाने से खाली हुई है। इसके साथ ही कर्नाटक विधानसभा की तीन सीटों चिक्कोडी-सदालगा, शिकारीपुरा और बेल्लारी ग्रामीण पर भी वोटिंग जारी है।