• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

ईडी ने कलमाड़ी से की पूछताछ

ईडी ने कलमाड़ी से की पूछताछ -
FILE
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रमंडल खेलों से पहले और इसके दौरान धनशोधन के आरोपों की जांच के संबंध में बुधवार को इन खेलों की आयोजन समिति के बर्खास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी से पूछताछ की।

एजेंसी ने पिछले दो महीने में तीसरी बार कलमाड़ी से पूछताछ की और टाइमिंग स्कोरिंग और रिजल्ट (टीएसआर) मशीनों की खरीद के मामले में उनका बयान दर्ज किया। टीएसआर मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि लगभग 6 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कलमाड़ी से खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष और खेलों की तैयारी के संदर्भ में उनकी भूमिका के बारे में पूछा।

सूत्रों के मुताबिक कलमाड़ी से पूछा गया कि टीएसआर अनुबंध देने के दौरान आयोजन समिति ने कौन-सी विभिन्न स्वीकृति दी गई और कितना धन दिया गया।

इसी मामले में 17 अप्रैल को भी प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में कलमाड़ी से पूछताछ की गई जबकि 25 मई को विदेशी मुद्रा विनिमय उल्लंघन के आरोप के एक अन्य मामले में उनका बयान दर्ज किया गया।

कलमाड़ी ने इन मामलों में कुछ भी गलत करने से इंकार किया है। सीबीआई ने राष्ट्रमंडल खेलों के टीएसआर अनुबंध में धोखाधड़ी, साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी और इसके आधार पर हुई शिकायत के चलते पुणे के सांसद कलमाड़ी के खिलाफ धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है।

सीबीआई ने इस मामले में पिछले साल कलमाड़ी को गिरफ्तार किया था और अभी वे जमानत पर रिहा हैं। (भाषा)