शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा

अरुणाचल में अब भी होती है बच्चों की शादी

अरुणाचल में अब भी होती है बच्चों की शादी -
FILE
इटानगर। अरुणाचल प्रदेश में बच्चों और लड़कियों की जबरन शादी की घटनाओं में कमी हुई है लेकिन यह कमी वांछित स्तर तक नहीं हुई है।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष गुमरी रिंगु ने सोमवार को यहां कहा, ऐसी शादियों को रोकने के लिए किए गए व्यापक बड़े हस्त्क्षेप के बावजूद इन मामलों में वांछित स्तर तक कमी नहीं आई है।

उन्होंने बताया कि बच्चों की शादी और जबरन शादी के अधिकतम मामले कुरंग कुमे और पूर्वी कामेंग जिलों में दर्ज किए गए हैं। आयोग ने सितंबर 2011 से इस साल 17 जुलाई तक 118 मामले निपटाए हैं जिनमें से ज्यादातर बच्चों की शादी, जबरन शादी, बहुविवाह और घरेलू हिंसा के हैं। (भाषा)