शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली/ लखनऊ , सोमवार, 28 जुलाई 2014 (18:18 IST)

'सीसैट' विवाद का होगा एक हफ्ते में हल

''सीसैट'' विवाद का होगा एक हफ्ते में हल -
FILE
नई दिल्ली/ लखनऊ। सिविल सेवा के उम्मीदवारों का प्रदर्शन जारी रहने के बीच सरकार ने सोमवार को कहा कि यूपीएससी परीक्षा के पैटर्न पर उनकी मांग का हल एक हफ्ते में निकाल लिया जाएगा।

इस बीच, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर यूपीएससी विवाद में उनके हस्तक्षेप की मांग की, क्योंकि प्रदेश से काफी संख्या में हिन्दी माध्यम के छात्र हर साल इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल होते हैं।

दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपीएससी मुद्दे का हल एक हफ्ते में हो जाएगा। चर्चा चल रही है। सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद उन्होंने इसका हल निकालने का तरीका खोजने के लिए रविवार को एक बैठक की।

एक सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा नियुक्त 3 सदस्यीय समिति की रिपोर्ट जल्द आ जाएगी। यह समिति ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को प्रतियोगिता का समान स्तर मुहैया करने के लिए ‘सिविल सेवा एप्टीट्यूड परीक्षा’ (सीसैट) के पैटर्न में बदलाव किए जाने की उम्मीदवारों की मांगों पर विचार कर रही है। (भाषा)