रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

सरकारी स्कूलों के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

सरकारी स्कूलों के छात्रों का शानदार प्रदर्शन -
FILE
नई दिल्ली। सीबीएसई के 10वीं कक्षा के गुरुवार को घोषित परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सरकारी स्कूलों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा में उच्च कक्षा में जाने के लिए 99.03 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

सीबीएसई की ओर से जारी बयान के अनुसार 10वीं कक्षा में इस साल जवाहर नवोदय विद्यालय में उच्च कक्षा में जाने के लिए 99.73 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जो साल 2012 में 99.58 प्रतिशत रहा था।

नवोदय विद्यालय के अजमेर क्षेत्र के 99.86 प्रतिशत छात्र उच्च कक्षा में जाने के लिए उत्तीर्ण हुए। पंचकुला से 99.81 प्रतिशत, दिल्ली से 97.40, गुवाहाटी से 99.40, चेन्नई से 99.96, इलाहाबाद से 99.55, भुवनेश्वर से 99.88 और पटना से 99.47 प्रतिशत छात्र उच्च कक्षा में जाने के लिए उत्तीर्ण हुए।

केंद्रीय विद्यालय के अजमेर क्षेत्र से 99.68 प्रतिशत छात्र उच्च कक्षा में जाने के लिए उत्तीर्ण हुए, वहीं पंचकुला से 99.56, दिल्ली से 99.80, गुवाहाटी से 99.47, चेन्नई से 99.92, इलाहाबाद से 99.65, भुवनेश्वर से 99.67 और पटना से 99.41 छात्र उच्च कक्षा में जाने के लिए उत्तीर्ण हुए। केंद्रीय विद्यालय से इस साल 99.70 प्रतिशत छात्र उच्च कक्षा में जाने के लिए उत्तीर्ण हुए, जो पिछले वर्ष 99.36 प्रतिशत रही थी।

10वीं कक्षा में सरकारी स्कूलों में पंचकुला क्षेत्र से 99.44 छात्र उच्च कक्षा में जाने के लिए उत्तीर्ण हुए जबकि दिल्ली से 99.03 प्रतिशत, अजमेर से 99.37, प्रतिशत, गुवाहाटी से 87 प्रतिशत, चेन्नई का 99.84, भुवनेश्वर का 97.06 प्रतिशत दर्ज किया गया।

सरकारी स्कूलों में उच्च कक्षा में जाने के लिए 97.79 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जो पिछले वर्ष 97.79 प्रतिशत रही थी। दिल्ली में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 10वीं कक्षा में इस साल 97.71 प्रतिशत छात्र उच्च कक्षा में जाने के लिए उत्तीर्ण हुए। स्वतंत्र स्कूलों उच्च कक्षा में जाने के लिए 10वीं कक्षा में 99.46 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

केंद्रीय तिब्बती स्कूलों में उच्च कक्षा में जाने के लिए 10वीं कक्षा में 99.73 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जो पिछले वर्ष 98.59 प्रतिशत दर्ज किया गया था। उच्च कक्षा में जाने के लिए 10वीं कक्षा में निजी स्कूलों के 8.89 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जो पिछले वर्ष 16.18 प्रतिशत रही थी। (भाषा)