• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: सोमवार, 27 मई 2013 (14:19 IST)

श्रीसंथ व तीन अन्य की पुलिस रिमांड बढ़ी

श्रीसंथ व तीन अन्य की पुलिस रिमांड बढ़ी -
FILE
नई दिल्ली। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार क्रिकेटर एस. श्रीसंथ, अजित चंदीला और दो सट्टेबाजों को एक स्थानीय अदालत ने रविवार को और दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अनुज अग्रवाल ने श्रीसंथ, चंदीला और दो सट्टेबाजों चंद्रेश पटेल और अश्विनी उर्फ टीपू को 28 मई तक की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश तब दिया जब दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने कहा कि पूरी साजिश को बेपर्दा करने के लिए उनसे हिरासत में और पूछताछ की जरूरत है।

बहरहाल, अदालत ने इसी मामले में गिरफ्तार क्रिकेटर बाबूराव यादव की पुलिस हिरासत दो दिन और बढ़ाने से इंकार कर दिया। बाबूराव को 4 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इन 5 आरोपियों के अलावा क्रिकेटर अंकित चव्हाण एवं तीन और सट्टेबाज जीजू जनार्दन, दीपक कुमार और मनन भट्ट को भी अदालत ने 4 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने इनके बारे में कहा था कि इनसे हिरासत में और पूछताछ की जरूरत नहीं है।

5 दिन की पुलिस हिरासत अवधि खत्म होने के बाद इन सभी 9 आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन 9 आरोपियों के अलावा गिरफ्तार सट्टेबाज मोहम्मद याह्या को भी रविवार को अदालत में पेश किया गया था। याह्या अभी पुलिस हिरासत में है।

रविवार को अदालती सुनवाई के दौरान श्रीसंथ और चव्हाण ने भी अपनी जमानत अर्जी दायर की। अदालत उनकी अर्जी पर 28 मई को सुनवाई करेगी। चव्हाण ने इस आधार पर जमानत मांगी है कि 2 जून को उसकी शादी होने वाली है।

श्रीसंथ की पुलिस हिरासत दो दिन और बढ़ाने की मांग करते हुए सरकारी वकील राजीव मोहन ने कहा कि उन्हें अभिषेक शुक्ला नाम के एक शख्स के ठिकानों के बारे में पूछताछ करनी है जिसका नाम जांच के दौरान सामने आया था।

वकील ने कहा कि पूछताछ के दौरान उन्हें पता चला कि रिकॉर्ड की गई एक फोन कॉल में शुक्ला ने क्रिकेटर की गिरफ्तारी के बाद किसी से कहा कि वे श्रीसंथ के होटल के कमरे को तुरंत साफ कर दे।

श्रीसंथ के वकील विशाल ने पुलिस की अर्जी का यह कहते हुए विरोध किया कि उनका मुवक्किल पिछले 10 दिन से पुलिस हिरासत में है और पुलिस के पास अब पूछने के लिए कुछ भी नहीं रह गया है। (भाषा)