• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

यासीन भटकल के लैपटॉप में महत्वपूर्ण सुराग

यासीन भटकल के लैपटॉप में महत्वपूर्ण सुराग -
FILE
नई दिल्ली। इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल से पूछताछ करने वाले जांचकर्ताओं ने उसके कब्जे से एक लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया है जिनसे कई आतंकवादी मॉड्यूल को उजागर करने में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।

भटकल और उसके नजदीकी सहयोगी असदुल्ला अख्तर को दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को 12 दिन की रिमांड में सौंप दिया। इससे पहले एनआईए दोनों को बिहार से लेकर आयी जहां उन्हें कल गिरफ्तार किया गया था।

जांच के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि भटकल के कब्जे से एक फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और मतदाता पहचान पत्र बरामद किया गया है। भटकल को भारतीय एजेंसियों ने नेपाल पुलिस की सहायता से पकड़ा।

अधिकारियों ने यह भी पाया कि भटकल कर्नाटक और अन्य स्थानों पर रहने वाले अपने रिश्तेदारों को पत्र लिखता था और उन्हें फोन करता था। उन्होंने बताया कि यद्यपि उसके पास से कोई भी पासपोर्ट जब्त नहीं किया गया है।

जांच के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि भटकल ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह गत छह महीनों से नेपाल में रहा था और उसने करीब 100 कट्टर सहयोगी तैयार किए जो उसके आदेश पर कुछ भी कर सकते हैं। भटकल ने जांचकर्ताओं को यह भी बताया कि वह नेपाल में बार-बार अपने आवास बदलता था और वह वहां पर यूनानी चिकित्सक के तौर पर मुस्लिमों का इलाज करता था।

सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान भटकल कई मौकों पर नाराज हो गया। मोतीहारी के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार के अनुसार भटकल और उसके सहयोगी ने यह स्वीकार किया कि उसने बम विसफोट ‘एक संदेश देने’ के लिए किए।

इंडियन मुजाहिदीन के दोनों आतंकवादियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुमार ने भटकल के हवाले से कहा, ‘बम विस्फोट करता हूं मेसेज देने के लिए।’ कुमार ने पीटीआई को बताया कि दोनों को विस्फोट करने का कोई पछतावा नहीं है जिसमें विभिन्न शहरों में बड़ी संख्या में लोग मारे गए। जानकारी के अनुसार भटकल ने कहा है कि वह आईईडी बनाने में विशेषज्ञ है।

जांचकर्ताओं को भटकल के पास से एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन मिला है जिससे कई आतंकवादी माड्यूल्स को उजागर करने में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि भटकल के कब्जे से एक जाली ड्राइविंग लाइसेंस और एक मतदाता पहचान पत्र भी मिला है। दोनों को भारतीय एजेंसियों ने गिरफ्तार किया और और उन्हें नेपाल पुलिस से ‘काफी सहयोग’ मिला है। (भाषा)