शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

फिर से चालू हो सकते हैं कटे फोन कनेक्शन

फिर से चालू हो सकते हैं कटे फोन कनेक्शन -
नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने ऐसे फोन कनेक्शन को फिर से चालू करने के लिए 500 रुपए का शुल्क निर्धारित किया है, जिसे अनचाही फोन कॉल करने के मामले में कनेक्शन काट दिया गया है। ट्राई के इस कदम से टेलीमार्केटिंग करने वाली कंपनियों को राहत मिलेगी।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने पिछले साल अगस्त में ऐसे सभी फोन धारकों के कनेक्शन काटने का नियम लागू किया था, जो नियमों की अवहेलना कर अनचाहे फोन अथवा संदेश वितरित करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

ट्राई ने मंगलवार को जारी अपने निर्देश में कहा है कि ऐसे उपभोक्ताओं को कनेक्शन कटने के 30 दिन के अंदर फिर चालू करने का आवेदन देना पड़ेगा और पुन: चालू करने की फीस 500 रुपए होगी, लेकिन यदि कनेक्शन थोक में हों तो यह राशि 5 लाख से अधिक नहीं चाहिए।

ट्राई ने कहा है कि कनेक्शन तभी फिर बहाल किए जाएंगे जबकि उपभोक्ता ने अनचाही कॉल के नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए समुचित व्यवस्था कर ली है और अधिकारी उससे संतुष्ट हों। (भाषा)