शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Updated :गांधीनगर , रविवार, 27 जुलाई 2014 (00:34 IST)

पाक पर क्यों नरम पड़ी भाजपा...

पाक पर क्यों नरम पड़ी भाजपा... -
FILE
गांधीनगर। विपक्षी कांग्रेस ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के दौरे पर भाजपा का माखौल उड़ाया और कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि पाकिस्तान के विरूद्ध भगवा दल का रूख नरम पड़ गया है।

वाघेला ने एक बयान में कहा कि संप्रग के शासनकाल में भाजपा आरोप लगाती थी कि सरकार 26/11 के आरोपी अजमल कसाब को बिरयानी खिला रही है। जब पाकिस्तानी सेना ने संप्रग के शासनकाल में हमारे सैनिक का सिर कलम कर दिया था तब भाजपा ने घोषणा की थी कि वह दस पाकिस्तानी सैनिकों का सिर कलम कर बदला लेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा अब जब देश पर शासन कर रही है, पाकिस्तान से हमले (संघषर्विराम उल्लंघन) वाकई बढ़ गए हैं। पाकिस्तान से चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल साबरमती रिवरफ्रंट योजना देखने आया था ताकि लाहौर में रावी नदी पर ऐसा ही किया जा सके। (भाषा)