शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. IIT की बेहतरी के लिए राष्ट्रपति बैठक लेंगे
Written By भाषा

IIT की बेहतरी के लिए राष्ट्रपति बैठक लेंगे

-शोभना जैन

Iit | IIT की बेहतरी के लिए राष्ट्रपति बैठक लेंगे
FILE
नई दिल्ली। भारत के भारतीय प्रोद्दोगिकी संस्थान (आईआईटी) की दुनिया भर में रैंकिंग बेहतर बनाने और वहां शोध तथा अनुसंधान को बढ़ावा देने जैसे तमाम मुद्दों पर विचार करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आगामी 22 अगस्त को देश भर के आईआईटी के अध्यक्षों, उनके निदेशक मंडल व निदेशकों के साथ राजधानी में एक अहम बैठक बुलाई है।

राष्ट्रपति आईआईटी के विजिटर भी हैं। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजामोनी के अनुसार यह पहली बार है, जबकि राष्ट्रपति ने इस तरह की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बैठक में देश के सभी 29 आईआई टी के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

प्रवक्ता के अनुसार बैठक में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी की रैंकिंग दुनिया भर में बेहतर बनाने, वहां शोध तथा अनुसंधान को बढ़ावा देने के साथ-साथ आईआईटी को तथा जनता को प्रौद्योगिकी के साथ नजदीकी से जोड़ने, ऑनलाइन लर्निंग, संसाधन जुटाने और आईआईटी के पुराने छात्रों को भी इनके कार्यक्रमों से जोड़ने आदि तमाम पहलुओं पर विचार किया जाएगा।