शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 25 मार्च 2014 (16:42 IST)

जसवंत को टिकट नहीं देना 'राजनीतिक मजबूरी'-राजनाथ

जसवंत को टिकट नहीं देना ''राजनीतिक मजबूरी''-राजनाथ -
FILE
नई दिल्ली। जसवंतसिंह को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं देने को ‘राजनीतिक मजबूरी’ बताते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथसिंह ने विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज की इस बात से मंगलवार को इनकार किया कि इस मामले पर निर्णय पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति में नहीं किया गया।

सिंह ने ‘टाइम्स नाउ’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि राजनीतिक मजबूरियों के चलते हम इच्छा के बावजूद उन्हें (जसवंतसिंह) टिकट नहीं दे सके। मुझे भी इस बात का दुख है। उन्होंने हालांकि, कहा कि भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी लोकसभा सीटों के बारे में चर्चा हुई जिसमें बाड़मेर सीट शामिल है, जहां से जसवंतसिंह ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।

सुषमा ने जसवंतसिंह को बाड़मेर से टिकट नहीं दिए जाने पर दुख जताते हुए कहा था कि ऐसा करने का कुछ कारण होगा, क्योंकि यह निर्णय केन्द्रीय चुनाव समिति में नहीं किया गया। निर्णय बाद में किया गया, लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से इससे दुख हुआ है।

पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर जसवंत अब निर्दलीय के रूप में वहां से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को आज आड़े हाथ लेते हुए बाड़मेर में कहा कि ‘व्यक्ति पूजा’ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है और इससे पार्टी को भी नुकसान होगा। जसवंत ने कहा कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे और बाकी निर्णय पार्टी को करना है। (भाषा)