शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
Written By WD

सस्ती होंगी कॉल दरें, नहीं होगा कॉल ड्राप!

सस्ती होंगी कॉल दरें, नहीं होगा कॉल ड्राप! -
FILE
नई दिल्ली। ट्राई ने टेलीकॉम कपंनियों को बिना नीलामी बेचे गए स्पेक्ट्रम को भी साझा करने की अनुमति देने की सिफारिश की है।

ट्राई की स्पेक्ट्रम की इस सिफारिश से टेलीकॉम कॉम कंपनियों की लागत कम हो सकती है। इससे कॉल रेट सस्ते हो सकते हैं। इसके साथ ही कॉल ड्रॉप की परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है। कंपनियों की कमाई बढ़ने पर सरकार का रेवेन्यू भी बढ़ने की उम्मीद है।


भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार ऑपरेटरों के पास मौजूद सभी श्रेणियों के स्पेक्ट्रम की आपस में साझेदारी की छूट दिए जाने की सिफारिश की है।

नियामक की राय में इसमें पुराने 1,658 करोड़ रुपए के मूल्य पर आबंटित या बिना नीलामी दिया गया स्पेक्ट्रम भी शामिल हो सकता है। माना जा रहा है कि यदि ट्राई के सुझाव को मान लिया जाता है, तो इससे मोबाइल सेवाओं की लागत में काफी कमी लाई जा सकेगी। साथ ही कॉल के दौरान नेटवर्क की दिक्कतों से भी छूट मिल सकती है। (एजेंसियां)