शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

आया दो सिम वाला सस्ता फोनपेड

आया दो सिम वाला सस्ता फोनपेड -

वॉइस कॉलिंग टेबलेट सेगमेंट में सैमसंग, माइक्रोमैक्स, लेनोवो और कार्बन जैसी भारतीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां लगातार नए प्रोडक्ट्स लांच कर रही हैं। इसी तारतम्य में जानी-मानी लैपटॉप कंपनी आसुस ने, अपने लोकप्रिय फोनपेड 7 टेबलेट का डुअल सिम वर्जन भारतीय बाजार में पेश किया है।

PR

फोनपेड 7 डुअल सिम में ओरिजनल फोनपेड के सभी फीचर्स के साथ इंटेल प्रोसेसर, वॉइस कॉलिंग और थ्रीजी सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। अगर बात की जाए डिस्प्ले की तो इसमें 7 इंच का एलईडी बैकलिट आईपीएस दिया गया है जिससे यूजर को 1280x800 का रिजॉल्यूशन मिल सकेगा।

अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत और फीचर्स...


PR
इसकी 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सुपर कनेक्टीविटी देने वाले इस फोनपेड में ब्लूटुथ 3.0 का ऑप्शन भी दिया गया है। इसकी 1 जीबी की जबरदस्त रैम यूजर को बेहतरीन स्पीड का अनुभव प्रदान करेगी। 12,999 रुपए की कीमत वाले इस फोनपेड 7 डुअल सिम का जल्द ही 8 जीबी वर्जन भी बाजार में आने वाला है।