शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. जानिए स्मार्ट फोन सुरक्षित रखने के लिए पांच जरूरी बातें
Written By WD

जानिए स्मार्ट फोन सुरक्षित रखने के लिए पांच जरूरी बातें

Five Points for Smart Phone Security | जानिए स्मार्ट फोन सुरक्षित रखने के लिए पांच जरूरी बातें
अब फीचर फोन की जगह स्मार्ट फोन ने ले ली है। स्मार्ट फोन में एप्लीकेशन, फीचर्स की बाढ़-सी है, ‍लेकिन स्मार्ट फोन आपकी प्राइवेसी के लिए भी खतरनाक होते हैं। आपके डॉक्यूमेंट्‍स, फोटो, मैसेज और अन्य जानकारियां अगर किसी के हाथ लग गई तो आपके लिए परेशानी हो सकती है।

आइए हम आपको बताते हैं कि आपका स्मार्ट फोन कैसे रहेगा सिक्योर ताकि दूसरों के हाथ आने पर भी आपके निजी डेटा सुरक्षित रहेंगे।

PR

लॉक कोड सेट करें : चूंकि आपके फोन में ई-मेल, फोनबुक प्रविष्‍टियां और कई निजी फोटो हो सकते हैं, इसलिए इन्‍हें किसी भी अन्‍य व्‍यक्‍ति की पहुंच से बचाने के लिए आप अपने फोन में लॉक कोड सेट कर सकते थे। इसके लिए आपको अपने फोन में 4 अंकों का पिन नंबर सेट करना होगा। यह आपके निजी डेटा को अन्‍य बाहरी व्‍यक्‍तियों की पहुंच से दूर रखेगा।

ब्राउज़र में एक्टिव करें 'डू नॉट ट्रेक' के ऑप्‍शन : आप जब भी इंटरनेट से कोई जानकारी एकत्रित करते हैं, तो इसका एक रिकॉर्ड तैयार किया जाता है। अन्‍य किसी व्‍यक्‍ति द्वारा इस रिकॉर्ड को देखने से बचाने के लिए आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र में 'डू नॉट ट्रेक' के ऑप्‍शन को सक्रिय कर सकते हैं।

अगले पन्ने पर, ऐसे भी रख सकते हैं अपने फोन को सुरक्षित...


आवश्‍यकता होने पर अपने फोन नंबर को ब्‍लॉक करें : कभी-कभी किसी व्‍यवसायिक संपर्क के दौरान फोन कॉल आपका नंबर सेव कर बार-बार आपको परेशान करते हैं, ऐसे नंबरों के लिए आप अपने फोन नंबर को ब्‍लॉक भी कर सकते हैं। इस विकल्‍प में आप किसी अनजान नंबर से आने वाले फोन कॉल को भी ब्‍लॉक कर सकते हैं। अर्थात वह नंबर आपको कॉल नहीं कर पाएगा जो आपकी फोनबुक में सेव नहीं है।

PR

अवांछनीय कॉल्‍स से बचें : बाज़ार में कई ऐसी टेलीमार्केटिंग संस्‍थाएं हैं, जो आपके फोन नंबर पर सिर्फ यह जानने के लिए कॉल करते हैं कि क्‍या वास्‍‍तविकता में इसे कोई व्‍यक्‍ति अटैंड कर रहा है। इसके बाद वे इस नंबर को ऐसे कई अन्‍य नंबरों के साथ दूसरी कंपनियों को बचे देते हैं। ये कंपनियां अपने प्रोडक्‍ट्स के सिलसिले आपको बार-बार मैसेज या फोन कॉल करके परेशान करते हैं।

इन फोन कॉल को अटैंड करने के स्‍थान पर आप कॉलर आईडी की सहायता से यह पता कर सकते हैं कि आपको कॉल करने का प्रयास कौन कर रहा है। एंड्रॉइड पर आप वर्तमान समय में प्रचलित कॉलर आईडी प्राप्‍त कर सकते हैं।

खोए या चोरी हुए डिवाइस के लिए रिकवरी एप का उपयोग करें : आपको फोन गुम हो जाने या चोरी हो जाने की स्‍थिति में आप एंड्राइड या आईओएस पर रिकवरी एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, यह जीपीएस पर आपके फोन की लोकेशन बताएगा।

अपने फोन में अपने कॉन्टेक्‍ट नंबर की जानकारी जोड़ें : यदि आपको फोन गुम हो गया है और यह किसी भले व्‍यक्‍ति के हाथ लग गया है, तो वह आपको इसे लौटाने का प्रयास करेगा। लेकिन इसके लिए उसे आपसे संपर्क करने की जानकारी होना चाहिए। इसलिए आप अपने फोन में अपने कॉन्टेक्‍ट नंबर की जानकारी भी रखें। उदाहरण के लिए नाम और फोन नंबर।

मोबाइल सुरक्षा के लिए एसेसरीज का उपयोग करें : आपका फोन चोरी न हो या कहीं गुम न हो जाए इसके लिए उपयुक्‍त पैक या कवर्स का इस्‍तेमाल करें। अपने पॉकेट में फोन को ध्‍यान से रखें। मोबाइल फोन पर अच्‍छी ग्रिप वाला कवर लगाएं जिससे यह बार-बार फिसले नहीं।