शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By WD

सबसे खतरनाक सेल्फी (वीडियो)

सबसे खतरनाक सेल्फी (वीडियो) -
सेल्फी लेने का ट्रेंड इन दिनों खूब चल रहा है। सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग सभी सेल्फी के दीवाने हो गए हैं, लेकिन हांगकांग में तीन दोनों ने सेल्फी के लिए जो कदम उठाया उसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। इन दिनों की सेल्फी वायरल हो चुकी है। इसका वीडियो भी खासा पसंद किया जा रहा है।

FILE

हांगकांग की सबसे ऊंची इमारतों में से एक इमारत की छत पर तीन दोस्तों ने सेल्फी ली है। जिस इमारत पर चढ़कर यह सेल्फी ली गई है उसकी ऊंचाई 1135 फुट है। फोटोग्राफर डेनियर ल्यू और उनके दोस्तों ने हांगकांग की पांचवीं सबसे ऊंची इमारत सेन्ट्रल स्काईस्क्रेपर पर चढ़कर यह सेल्फी ली। इतनी ऊंचाई पर चढ़ने के बाद डेनियल ने एक स्टीक पर कैमरा लगाकर यह सेल्फी ली।

अगले पन्ने पर देखें वीडियो...


इतनी ऊंचाई पर बैठकर ये तीनों दोस्त मजे से केला खा रहे हैं और सेल्फी वीडियो भी बना रहे हैं। इंटरनेट पर इस वीडियो को खासा पसंद किया जा रहा है। डेनियल ने इस वीडियो को शूट करने के बारे में बताया कि पहले मेरी जिंदगी बहुत बोरिंग थी और मैं कुछ नया करना चाहता था। इसलिए इस ऊंची इमारत पर चढ़कर मैंने अपनी जिंदगी का सबसे यादगार पल जिया।


(Photo and Video courtesy : Youtube)