शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: कराची , सोमवार, 28 जुलाई 2014 (22:11 IST)

पाकिस्तान में बढ़ी नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों की संख्या

पाकिस्तान में बढ़ी नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों की संख्या -
FILE
कराची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रशंसकों की संख्या पाकिस्तान के विशेष तौर पर लाहौर शहर में तेजी से बढ़ रही है, जहां साबरमती की तर्ज पर रावी नदी क्षेत्र विकसित करने की योजना है।

लाहौर से अधिकारियों का एक दल इसी महीने अहमदाबाद गया था और वहां निरीक्षण के दौरान पाया कि गुजरात मॉडल की कीमत काफी कम है। इस तथ्य के सामने आने के बाद मोदी का आभामंडल न सिर्फ और प्रभावशाली हो गया बल्कि उनके प्रशंसकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है।

अधिकारियों की यह यात्रा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आदेश के बाद हुई थी जो कि मोदी के गुजरात मॉडल पर मिली रिपोर्ट से बेहद प्रभावित थे। शरीफ ने मोदी से मुलाकात करने से पहले ही अपने अधिकारियों को अहमदाबाद जाने के आदेश दे दिए थे। लाहौर शरीफ का गृहनगर है तथा रावी नदी क्षेत्र विकास उनकी बहुप्रतीक्षित परियोजना है।

अहमदाबाद से लौटे दल ने एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें कहा गया है कि साबरमती नदी क्षेत्र विकास परियोजना (एसआरडीपी) की लागत रावी नदी क्षेत्र शहरी विकास परियोजना (आरआरयूडीपी) की अनुमति लागत से काफी कम है। (वार्ता)