शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

आईएसआईएल के साथ 100 अमेरिकी जेहादी...

आईएसआईएल के साथ 100 अमेरिकी जेहादी... -
FILE
वॉशिंगटन। आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांट’ (आईएसआईएल) के लिए सीरिया में लड़ रहा डगलस मैकअथर मैककेन पहला अमेरिकी जिहादी है जिसकी मौत हो गई। सीरिया और इराक में 100 अमेरिकी पासपोर्टधारी आईएसआईएल के लिए लड़ रहे हैं। शीर्ष अमेरिकी अधिकारी 33 वर्षीय मैककेन की मौत को लेकर काफी चिंतित हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद प्रवक्ता केटलिन हेडेन ने बताया, 'अमेरिकी नागरिक डगलस मैकअथर मैककेन के सीरिया में होने की हमें सूचना थी और हम उसकी मृत्यु की पुष्टि कर सकते हैं। हिंसक जिहाद के लिए विदेश जाने वाले व्यक्तियों की प्रवृत्ति पर रोक लगाने और उनकी वापसी सुनिश्चित करने के लिए हम हर साधन का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे।'

ब्रिटेन आधारित 'सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' के मुताबिक मैककेन की मृत्यु अलेप्पो के नगर परिसर में प्रतिद्वंद्वी चरमपंथी समूह के साथ लड़ाई में हुई थी। अलेप्पो सीरिया की व्यावसायिक राजधानी और सीरिया का सबसे बड़ा शहर है।

डगलस मैककेन के चाचा केन मैककेन ने सीएनएन को बताया कि डगलस मैककेन ने कई साल पूर्व इसाई धर्म को छोड़कर इस्लाम धर्म कबूल लिया था। डगलस के जिहादी बनने की घटना से उनका परिवार हतप्रभ था और यह देश के लिए भी चौंकाने वाली बात थी'।

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पिछले कई सालों में विशेषकर वर्ष 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद इस तरह की घटनाओं के बारे में चेतावनी जारी की थी। वर्ष 2008 के मुंबई हमले में एक अमेरिकी डेविड हेडली ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।

अमेरिका का अनुमान है कि करीब 100 अमेरिकी पासपोर्टधारी सीरिया और इराक में आईएसआईएल के लिए लड़ रहे हैं।

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा विशेषज्ञों ने देश में आतंकवादियों की बढ़ती संख्या को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व को चेतावनी दी थी।

मैककेन सीरिया में आईएसआईएल के लिए लड़ते हुए मरने वाला पहला अमेरिकी जिहादी है, हालांकि वह एकलौता अमेरिकी जिहादी नहीं है।

फ्लोरिडा में पले-बढ़े और पढ़ाई करने वाले मोनेर मोहम्मद अबु-सालह (22) की भी उत्तरी सीरिया में आत्मघाती हमले में मौत हो गई थी।

अगले पन्ने पर... आईएसआईएल सबसे ज्यादा कोष प्राप्त करने वाला आतंकी समूह...


इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांट को हाल में सबसे ज्यादा कोष प्राप्त करने वाला आतंकी समूह बताते हुए अमेरिका के दो शीर्ष सीनेटरों ने ओबामा प्रशासन से अपील की है कि वह हिजबुल्लाह की तरह इस संगठन को भी अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन घोषित करे।

विदेश मंत्री जॉन कैरी को लिखे पत्र में सीनेटर बॉब केसे और मार्को रूबियो ने कहा कि आईएसआईएल के पास संसाधन, हथियार और संचालन के सुरक्षित ठिकाने हैं, जिससे क्षेत्र की स्थिरता और अमेरिकी राष्ट्रीय हितों को लगातार खतरा बना हुआ है।

पत्र में कहा गया कि आईएसआईएल की आपराधिक गतिविधियों- लूटपाट, उगाही और तस्करी ने इस संगठन को इतिहास का सबसे ज्यादा कोष प्राप्त करने वाला आतंकी समूह बनने में मदद की है। इस धन ने इनकी संचालन क्षमता को विस्तार दिया है और स्थानीय एवं विदेशी लड़ाकों को उनके साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। (भाषा)