शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बारामूला , बुधवार, 16 अप्रैल 2014 (19:03 IST)

मोदी चाहते हैं मुसलमानों का सफाया : फारुक अब्दुल्ला

मोदी चाहते हैं मुसलमानों का सफाया : फारुक अब्दुल्ला -
FILE
बारामूला। केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने गुरुवार को दावा किया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मुसलमानों का सफाया चाहते हैं, लेकिन उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस उन्हें अपने मंसूबे में सफल नहीं होने देगी।

जम्मू-कश्मीर में सत्तारुढ़ नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने यहां कहा, मुझे मोदी से, बल्कि भारत के प्रति उनकी मंशा से डर है। यदि आप सचाई सुनना चाहते हैं तो (वह यह है कि) वह मुसलमानों का सफाया चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वे सांप्रदायिक राजनीति करना चाहते हैं और देश को सांप्रदायिकता की ओर ले जा रहे हैं। श्रीनगर लोकसभा सीट से फिर निर्वाचित होने के लिए प्रयासरत पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार कटिबद्ध है कि अफस्पा उन क्षेत्रों से हटाया जाए, जहां उसकी जरूरत नहीं है।
उसमें कोई परेशानी नहीं है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज ने कहा, चुनाव आयोग को सोचना और देखना है कि मोदी के पास कितना धन है। कुछ दिन पहले उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने मीडिया पर 5000 करोड़ रुपए खर्च किया है। (भाषा)